Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

REET Exam Photo Rules 2025 रीट परीक्षा 2025 में 3 महीने से पुराना फोटो नहीं चलेगा, दाढ़ी और चश्मे के लिए नए नियम

|
Facebook
---Advertisement---

REET Exam Photo Rules 2025: रीट परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है । ऐसे में राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फोटो के लिए नए नियम लागू कर दिए है । बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे फोटो, दाढ़ी और चश्मे के लिए नियम जारी कर दिए है । अभ्यर्थी आवेदन करते समय इन नियमों को जान ले ताकि परीक्षा के समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ।

REET Exam Photo Rules 2025
REET Exam Photo Rules 2025

आप जानते हैं कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET परीक्षा 2024 राजस्थान में 27 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ नए नियमों का पालन करना होगा, सभी नियमों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है, आप इन नियमों का पालन करके ही परीक्षा दे सकते हैं अन्यथा आपको परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

REET Exam Photo Rules 2025: चश्मा दाढ़ी के नियम

चश्मा, दाढ़ी भी करा सकती है REET परीक्षा से बाहर: केंद्र पर आवेदन फोटो जैसा दिखना जरूरी; राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली REET-2024 में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए लगातार नए आदेश आ रहे हैं। परीक्षा के आवेदन पत्र में लेटेस्ट फोटो अनिवार्य कर दी गई है। परीक्षा के दिन फोटो से थोड़ा भी अलग दिखे तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, मुख्य सचिव के आदेश पर जारी नई गाइडलाइन में परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई छात्रावास नहीं होना चाहिए। उस दिन साइबर कैफे भी बंद रहेंगे।

REET Exam Photo Rules 2025: फोटो के लिए क्या है गाइडलाइन

अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म अपलोड किया जाने वाला पासपोर्ट साइज फोटो लेटेस्ट लगाना होगा, जो 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो। अभ्यर्थी की ओर से आवेदन-पत्र में जैसा फोटो (दाढ़ी में / क्लीन शेव) लगाया गया है। उसी तरीके से एग्जाम के दिन सेंटर पर पहुंचना होगा ।

उदाहरण- अगर मेल अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म में दाढ़ी में फोटो लगाया है तो उसे एग्जाम सेंटर में दाढ़ी में ही उपस्थिति दर्ज करवाई जाएगी। ऐसे ही फीमेल अभ्यर्थी ने चोटी या खुले बालों में फोटो लगाया है तो उसी तरीके से एग्जाम देने आना होगा ।

इसी तरह यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा। काले चश्मे के साथ खींचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा। बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी-2025 है। रीट एग्जाम 27 फरवरी को होगा ।

आवेदन पत्र में अपलोड किये जाने वाला पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में जैसा फोटो (दाढ़ी में / क्लीन शेव) लगाया गया है, परीक्षा हॉल में वैसी ही स्थिति में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा। काले चश्मे के साथ खिंचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा। आवेदन में 10वीं की अंकतालिका अपलोड करनी होगी।

Read Also: REET 2025 Exam Pattern रीट परीक्षा में किस भाग से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, कैसा रहेगा प्रश्नों का स्तर, जाने यहाँ से

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET2025.co.in

मैंने रीट 2015, रीट 2017, रीट 2022 पात्रता परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की है। रीट पात्रता परीक्षा और रीट मुख्य परीक्षा के लिए इस वेबसाईट REET2025.CO.IN पर आपके साथ अपने अनुभव, रीट की लेटेस्ट न्यूज और रीट परीक्षा के लिए टिप्स और अध्ययन सामग्री शेयर कर रहे है । ताकि रीट अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट मिलती रहे ।
---Advertisement---

Leave a Comment