REET 2024 Forgot Challan Number: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (आरईईटी 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है । रीट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे । इस आर्टिकल में हम आपको रीट 2024 चालान नंबर कैसे पता करे के बारे मे बता रहे है ।

चालान जनरेट करने के बाद या फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों के पास चालान नंबर गुम हो जाते है या भूल जाते है । ऐसे में अभ्यर्थी परेशान हो जाते है । अगर अपने चालान जनरेट करने के बाद उसका प्रिन्ट नहीं निकाल पाए या चालान की कॉपी कही गुम हो गई या चालान नंबर भूल गए तो कोई बात नहीं । आपको बिल्कुल भी परेशान होने के जरूरत नहीं है । हम आपको रीट चालान नंबर कैसे पता करे के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है जिससे आप अपना चालान नंबर पता कर सके ।
REET 2024 Forgot Challan Number: रीट चालान नंबर कैसे पता करें हिन्दी में
रीट फॉर्गेट चालान नंबर 2024 करने के लिए सबसे पहले आपको रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा । आपके सामने रीट 2024 का होम पेज खुल जाएगा । इसके बाएं साइड में आपको रीट 2024 के सभी लिंक्स मिलेंगे । आपको फॉर्गेट चालान नंबर करने के लिए दिया गया REET 2024 Forgot Challan Number के लिंक पर क्लिक करना है ।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । इसमे आपको Reget REET 2024 Challan Form – रीट चालान फॉर्म प्राप्त करे का पेज मिलेगा । जिसमे आपसे आपकी सभी बेसिक जानकारी मांगी जाएगी । इसके बाद ही आपका चालान नंबर प्राप्त होगा । तो आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए लेवल में से कोई भी एक सिलेक्ट करना है । यानि आप जिस लेवल की परीक्षा के लिए चालान जनरेट किए थे ।
लेवल सिलेक्ट करने के बाद अब आपको दिए फॉर्म में अपनी सभी बेसिक डिटेल्स सही-सही भरनी है । सबसे पहले आपको अपना नाम, माता का नाम, मोबाईल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना है । इसके बाद नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक कर देना है । जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे आपका रीट चालान की कॉपी आ जाएगी । इसमे अब आप अपना रीट चालान नंबर चेक कर सकते है । चाहे तो आप इसका एक प्रिन्ट निकाल लेना है या स्क्रीन शॉट या चालान नंबर नोट कर लेने है ।
Read Also: REET 2024 Apply Online Form – Fill Application Form Direct Link