REET 2024 Notification:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राज्य सरकार के आदेश क्रमांक 7(13) प्राशि/आयो/2024-05100 भाग दिनांक 02.12.2024 द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) (लेवल 1 एवं लेवल 2) आयोजित करने हेतु नोडल एजेंसी बनाया गया है। यह परीक्षा निर्धारित तिथि एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केवल पात्रता परीक्षा है। उक्त रीट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया/पात्रता मापदण्ड, ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
REET 2024 Important Dates: परीक्षा कार्यक्रम
वेबसाईट पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने की दिनांक | दिनांक 16.12.2024 से 15.01.2025 (रात्रि 12 बजे तक) |
चालान मुद्रित कर निर्धारित बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा कराने की दिनांक | दिनांक 16.12.2024 से 15.01.2025 तक |
वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित दिनांक | दिनांक 19.02.2025 सायं 04.00 बजे से |
परीक्षा तिथि : | दिनांक 27.02.2025 (आवेदकों की संख्या एवं परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षा का आयोजन 27.02.2025 से आगे की तिथियों को भी रखा जा सकता है) |
परीक्षा प्रारम्भ होने का समय | प्रथम पारी: प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक |
द्वितीय पारी: अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक |
नोटः- अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग करना वांछनीय है। परीक्षा केन्द्र पर विभिन्न प्रकार की जौंचों में समय लगेगा। जाँच पश्चात् ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व प्रश्न पुस्तिका में अंकित निर्देश पढने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
REET 2024 Online Form Process: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2024) के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑन-लाइन वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिक REET-2024 पर भरे जायेंगे। इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में वेबसाइट पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरें। समस्त अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का लेवल (Level), मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक ऑन-लाइन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।
शुल्क का सत्यापन वेबसाईट पर चालान नम्बर अंकित कर जाना जा सकेगा। बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 से भर सकेगा। ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे। ऑन-लाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा।
REET 2024 Form Fees: परीक्षा शुल्क
लेवल-1 | रूपये 550/- |
लेवल-2 | रूपये 550/- |
दोनों लेवल (लेवल-1 एवं लेवल-2) के आवेदक हेतु | रूपये 750/- |
आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग / ई-मित्र से जमा करा सकेंगे। विशेष ज्ञातव्य 1. आवेदक के पास प्रत्येक लेवल हेतु वांछित शैक्षणिक योग्यताएं होना आवश्यक है।
विशेष नोट:
- अभ्यर्थी शुल्क जमा कराने से पूर्व यह सुनिश्चित करलें कि वह इस विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या-3 के अनुसार निर्धारित मापदण्डों के आधार पर आवेदन करने का पात्र है। यदि बिना जांच किए शुल्क जमा कराया जाता है तो शुल्क लौटाया नहीं जायेगा।
- ऑन-लाइन आवेदन में सुविधा हेतु आवेदक, आवेदन-पत्र का प्रारूप वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 से डाउनलोड कर लें और उसे ऑन-लाइन आवेदन से पूर्व हाथ से भर लें। परीक्षार्थी अपना नाम, माता व पिता के नाम की वर्तनी अपने कक्षा-10 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के अनुसार दर्ज करें।
- अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लेवें कि आवेदन पत्र में स्वयं द्वारा दी गई सभी प्रविष्टियों सही हैं, फोटो, हस्ताक्षर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, पति का नाम, लिंग, जाति, श्रेणी, मोबाईल नम्बर में कोई संशोधन है तो सही कर लेवें।
- आवेदन पत्र में अपलोड किये जाने वाला पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में जैसा फोटो (दाढ़ी में/ क्लीन शेव) लगाया गया है, परीक्षा हॉल में वैसी ही स्थिति में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा। काले चश्मे के साथ खिंचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा। आवेदन में 10वीं की अंकतालिका अपलोड करनी होगी।
- यदि किसी भी अभ्यर्थी ने एक से अधिक आवेदन किया है तो पुनः वेबसाईट पर इस हेतु स्वयं द्वारा भरे आवेदन पत्रों में से किसी एक का चयन कर लेवें, अन्यथा दो या अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के समस्त फार्म निरस्त किये जा सकते हैं।
- आवेदक अपना ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरते समय अन्तिम रूप से सबमिट (Submit) करने के पूर्व उसकी प्रविष्टियों की पुनः जाँच कर आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही-सही भरी गई है। तत्पश्चात ही सबमिट (SUBMIT) बटन दबाएँ। प्रविष्टियों के सही होने के सम्बन्ध में साइबर कैफे, कियोस्क कंप्यूटर एजेन्सी या कम्प्यूटर ऑपरेटर पर निर्भर नहीं रहें अर्थात स्वयं भली-भांति सत्यापन कर लें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने के पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड कर स्वयं के पास सुरक्षित रख लेवें।
- पुनः अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया जाता है कि अपने आवेदन पत्र की भली-भांति जांच कर लेवें कि इसमें रही त्रुटि/त्रुटियों में संशोधन कर लें अन्यथा आप परीक्षा में बैठने से वंचित हो सकते हैं तथा परीक्षा परिणाम आने के पश्चात भी अयोग्य हो सकते हैं।
REET 2024 Education Qualifications: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा (23) की उप धारा (1) के अन्तर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना दिनांक 23, अगस्त 2010 (सपठित 29 जुलाई 2011) एवं समय-समय पर जारी एवं वर्तमान में वैधानिक रूप से प्रभावी अधिसूचनाओं द्वारा संशोधित व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु योग्यताएं एवं न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए निम्नानुसार होंगे –
REET 2024 Level 1 Education Qualifications: कक्षा 1 से 5 (लेवल-1) के लिए
- A. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत् । अथवा
- B. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
- C. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी. एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत् । अथवा
- D. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत । अथवा
- E. स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत् ।
स्पष्टीकरण – उपर्युक्त शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यताओं में बिन्दु A. B.C व E सामान्य शिक्षक तथा बिन्दु D विशेष शिक्षक पद हेतु होगी।
नोट:- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पत्रांक 96186-218 दिनांक 06.01.2021 के अनुसार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) नोएडा, उत्तर प्रदेश द्वारा सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों को प्रदत्त डी.एल.एड. (ODL) पाठ्यक्रम को सामान्य डी.एल.एड. के समान कंसीडर करने के कारण उक्त योग्यताधारी अभ्यर्थी रीट लेवल प्रथम परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगें।
REET 2024 Level 2 Education Qualifications: कक्षा 6 से 8 (लेवल-2) के लिए
- A. स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उर्तीण या इस कोर्स में अध्ययनरत हो। अथवा
- B. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण या बी.एड कोर्स में अध्ययनरत् । अथवा
- C. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
- D. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी. एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत् । अथवा
- E. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एससी.बीएड या बी.ए. बी. एड./बी.एससी. बीएड में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत्। अथवा
- F. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अध्ययनरत् ।
” स्पष्टीकरण – उपर्युक्त शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यताओं में बिन्दु A से सामान्य शिक्षक तथा बिन्दु विशेष शिक्षक पद हेतु होगी।
नोट-राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना फा.सं. राअशिप रेगु/012/22/2019-अ.स. (विनियम) दिनांक 13 नवम्बर, 2019 द्वारा किए गए संशोधन कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड.” में अग्रांकित परन्तुक जोड़ा गया है- “लेकिन शर्त यह है कि स्नातक स्तर पर अंकों के न्यूनतम प्रतिशत की शर्त उन पदधारियों के मामले में लागू नहीं होगी जिन्होंने शिक्षा में स्नातक अथवा प्राथमिक शिक्षा में स्नातक अथवा समतुल्य पाठ्यक्रम में जुलाई, 2011 से पहले दाखिला ले लिया था।”
योग्यता के लिए अधिसूचनाएं एवं गाइडलाइन NCTE की अधिकृत वेबसाइट http://ncte.gov.in पर उपलब्ध है।
(a) अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रमः– इस अधिसूचना के संदर्भ में केवल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (राअशिप) द्वारा मान्यता प्राप्त अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रम मान्य होगा। शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बी.एड (विशेष शिक्षा) के लिए केवल भारतीय पुनर्वास परिषद् (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम मान्य होगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि आरसीआई द्वारा विशेष शिक्षा के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम मान्य होगा परन्तु पाठ्यक्रम की अवधि व अध्यापन हेतु योग्यता एनसीटीई द्वारा निर्धारित अनुसार ही मान्य होगी।
( b) किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में अध्ययनरत व्यक्तियों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण – जो व्यक्ति NCTE/RCI द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में अध्ययनरत है एवं NCTE द्वारा जारी 23 अगस्त 2010 (सपठित अधिसूचना दिनांक 29.7.2011) एवं समय-समय पर जारी वर्तमान में वैधानिक रूप से प्रभावी अधिसूचनाओं के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो REET-2024 में बैठने के पात्र हैं,
किन्तु उपर्युक्त अध्ययनरत अभ्यर्थी राज्य सरकार द्वारा भर्ती के लिये तभी पात्र होंगे, जबकि उन्होंने उपर्युक्त प्रशिक्षण कोर्स एव योग्यताएं राज्य सरकार द्वारा प्रचलित एवं प्रभावी नियमों के अनुसार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि तक या इससे पूर्व समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यताएं एवं REET-2024 न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत सहित उत्तीर्ण कर लिया हो।
(c) राजस्थान सरकार के पत्रांक प.7 (13) प्रा.शि./आयो./2019 जयपुर, दिनांक 20.12.2021 में प्रदत्त निर्देशानुसार आवेदन करने हेतु निम्नानुसार अभ्यर्थी भी पात्र होगेः-
- स्नातक / उ.मा.वि. स्तर पर अंको के न्यूनतम प्रतिशत की शर्त उन पदाधारियों के मामलो में लागू नहीं होगी, जिन्होनें शिक्षा में स्नातक अथवा प्रारम्भिक शिक्षा में स्नातक अथवा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दिनांक 29. जुलाई 2011 से पहले दाखिला ले लिया था।
- ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई 2011 या उसके बाद शिक्षा में स्नातक अथवा प्रारम्भिक शिक्षा में स्नातक अथवा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है, उनके स्नातक/उमावि में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने की बाध्यता है।
- अध्यापक लेवल प्रथम के लिए उमावि तथा अध्यापक लेवल द्वितीय हेतु स्नातक में न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत की उक्त दोनों शर्त प्रभावी रहेगी।
(d) NCTE की अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई 2011 के अनुसार:- भाषा अध्यापक, सामाजिक अध्ययन, गणित और विज्ञान के अध्यापकों के सम्बन्ध में इस अधिसूचना में निर्धारित न्यूनतम योग्यता मापदण्ड लागू होंगे।
(e) राज्य सरकार के पत्र क्रमांक प.7 (13)/ प्रा.शि./आयो/रीट/कोर्टकेसेज/2022 जयपुर दिनांक 12.08.2024 के अनुसार ‘बी. एड. (बाल विकास) योग्यताधारी अभ्यर्थी अध्यापक लेवल-1 के पद हेतु पात्र होगें।”
नोटः प्रत्येक लेवल के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/MBC/EWS/विशेष योग्यजन / विधवा / तलाकशुदा महिला/सहरिया अभ्यर्थियों को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अर्हक अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
REET 2024 Syllabus Exam Pattern
Level 1 Exam Pattern: लेवल-1 (कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक) अधिकतम अंक 150, समय 2.30 घण्टा
विषय | प्रश्न | अंक |
खण्ड-1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 | 30 |
खण्ड-II भाषा- हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी / गुजराती (भाषा-1 का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। इस भाग में वही भाषा होगी जो शिक्षण माध्यम ‘Medium of Instruction’ की भाषा है। जिसका चयन ऑन-लाइन आवेदन में अंकित किया है।) | 30 | 30 |
खण्ड-III भाषा II हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी / गुजराती (भाषा-11 का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसका चयन ऑन-लाइन आवेदन में अंकित किया है। किन्तु यह भाषा 1 के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी।) | 30 | 30 |
खण्ड- IV गणित | 30 | 30 |
खण्ड- V पर्यावरण अध्ययन | 30 | 30 |
Total | 150 प्रश्न | 150 अंक |
नोट: किसी भी कारण से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र में अंकित भाषा। व ।। के अलावा अन्य भाषा के प्रश्न हल किये हैं तो उसे मान्य नहीं माना जावेगा तथा उसका परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा तैयार होगा। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र में भरी गई भाषा के अनुरूप ही तैयार होगा। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति
- 1.”बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तर्किया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
- 2 भाषा-1 के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है।
- भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है, किन्तु यह भाषा-1 के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
- “गणित’ तथा ‘पर्यावरण अध्ययन विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
- बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 1 से V तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम एवं विषय-वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।
- प्रश्न-पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।
Level 1 Exam Pattern: लेवल-2 (कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक) अधिकतम अंक 150 समय 2.30 घण्टा
विषय | प्रश्न | अंक |
खण्ड-1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 | 30 |
खण्ड-II भाषा- हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी / गुजराती (भाषा-1 का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। इस भाग में वही भाषा होगी जो शिक्षण माध्यम ‘Medium of Instruction’ की भाषा है। जिसका चयन ऑन-लाइन आवेदन में अंकित किया है।) | 30 | 30 |
खण्ड-III भाषा II हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी / गुजराती (भाषा-11 का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसका चयन ऑन-लाइन आवेदन में अंकित किया है। किन्तु यह भाषा 1 के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी।) | 30 | 30 |
खण्ड-IV (अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु-IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय | 60 | 60 |
खण्ड-IV (ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय | 60 | 60 |
खण्ड-IV (स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक | 60 | 60 |
नोट: किसी भी कारण से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र में अंकित भाषा। व ।। के अलावा अन्य भाषा के प्रश्न हल किये हैं तो उसे मान्य नहीं माना जावेगा तथा उसका परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा तैयार होगा। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र में भरी गई भाषा के अनुरूप ही तैयार होगा। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति
- ‘बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ प्रश्न पत्र में 11 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तर्क्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
- भाषा-1 के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र भरते समय अंकित भाषा जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
- भाषा-॥ का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है, जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है। किन्तु यह भाषा के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-॥ की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
- ‘गणित एवं विज्ञान’ तथा ‘सामाजिक अध्ययन विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
- कक्षा 6 से 8 तक के ‘गणित एवं विज्ञान विषय में समान अनुपात में 60 प्रश्न (30 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न विज्ञान विषय के) तथा ‘सामाजिक अध्ययन’ विषय में 60 प्रश्न उक्त विषय के पाठ्यक्रमानुसार पूछे जायेंगे।
- बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा VI से VIII तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम एवं विषय-वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकण्डरी (कक्षा 12) तक का होगा।
- प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।
REET 2024 Exam Date: परीक्षा प्रक्रिया एवं आयोजन
परीक्षा की दिनांक 27.02.2025 तथा परीक्षार्थियों की संख्या एवं विश्वसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धतानुसार परीक्षा तिथियाँ उपर्युक्त के साथ दिनांक 27.02.2025 एवं इसके पश्चात भी जारी रह सकती है।
- प्रथम पारी परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक
- द्वितीय पारी परीक्षा अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक
नोटः ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लेवल 1 व लेवल-2 दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को सम्बंधित परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
REET 2024 Admit Card
परीक्षा प्रवेश पत्र: REET कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस बाबत सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना ई-मेल अथवा मोबाइल नम्बर पर संदेश (SMS) से भी भेजी जा सकती है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, इस हेतु आवेदन पत्र तथा चालान की प्रति सुरक्षित रखें। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटे पूर्व पहुँचना वांछनीय है।
REET 2024 Certificate Validity: रीट प्रमाण पत्र की वैधता
REET-2024 प्रमाण पत्र की वैधता राजस्थान सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना विभाग) के पत्रांक प. 7 (13) प्राशि/आयो/2022 पार्ट दिनांक 16.03.2022 से रीट प्रमाण पत्र की वैधता आजीयन कर दी गई है।
REET-2024 की पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को REET कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। REET परीक्षा उत्तीर्ण करने से ही किसी व्यक्ति को शिक्षक के रूप में भर्ती / रोजगार प्राप्त करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं होगा. क्योंकि यह अध्यापक भर्ती के लिए एक आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड/पात्रता मात्र है।
REET 2024 Passing Marks: रीट परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनत्तम अंक
श्रेणी | Non-TSP | TSP |
सामान्य/अनारक्षित | 60 | 60 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 55 | 36 |
अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 55 | 55 |
समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक | 50 | 50 |
दिव्यांग (निःशक्तजन) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति | 40 | 40 |
सहरिया जनजाति के व्यक्ति (सहरिया क्षेत्र) | 36 | 36 |
REET 2024 Notification Disclaimer
Disclaimer: सभी अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे समय समय पर रीट की आधिकारिक वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 का अवलोकन कर जारी की जाने वाली अद्यतन सूचनाओं से अवगत रहे ।