Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

REET 2025 Syllabus Change रीट 2025 सिलेबस में क्या-क्या बदलाव हुए ? ये नए टॉपिक जोड़े ये टॉपिक हटाए

|
Facebook
---Advertisement---

REET 2025 Syllabus Change: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट पात्रता परीक्षा 2024 के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा रीट 2024 के लिए जारी किए गए सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए है । पिछली रीट के सिलेबस से तुलना करने पर इस रीट के सिलेबस में कुछ नए टॉपिक जोड़े गए है । आइए जानते है

REET 2025 Syllabus Change
REET 2025 Syllabus Change

रीट सिलेबस 2025 जारी होने के बाद अभ्यर्थी जानना चाहते है रीट सिलेबस में क्या-क्या बदलाव हुए ? अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हम इस आर्टिकल में आपको बता रहे है रीट सिलेबस में कौन-कौनसे नए टॉपिक जोड़े गए है ? इस बार सिलेबस बदलाव किया है। इसलिए अगर आप रीट की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको एक बार उन टॉपिक के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, जो इस बार रीट एग्जाम में शामिल किए गए है । आइए जानते है रीट सिलेबस में क्या जोड़ा क्या हटाया ?

REET 2025 Syllabus Change: रीट लेवल 1 सिलेबस में क्या जोड़ा

रीट 2025 के नए सिलेबस में रीट लेवल 1 सिलेबस के खंड 1 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (एनईपी 2020) के टॉपिक शामिल किए गए हैं। जिसमे प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन शामिल हैं। ये सभी टॉपिक आप खंड 1 में सबसे नीचे देख सकते है । ये टॉपिक पहली बार शामिल किए गए है ।

इसके अलावा रीट लेवल 1 सिलेबस 2025 के खंड 1 में ही राजस्थान की राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जोड़ा गया है । वही खंड 2 के हिन्दी भाषा में राजस्थान भाषा एवं बोलियों का सामान्य परिचय वाला नया टॉपिक जोड़ा गया है । और खंड 3 हिन्दी भाषा में राजस्थान भाषा की सामान्य जानकारी वाला टॉपिक जोड़ा गया है । इसका मतलब आपको राजस्थानी भाषा और बोलियों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है । अभ्यर्थी राजस्थान में बोली जाने वाली भाषाओं और बोलियों के बारे में परिचित होना चाहिए ।

रीट लेवल 1 के सिलेबस में उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया है । और रीट लेवल 1 सिलेबस खंड 4 में गणित विषय में वैदिक गणित का नया टॉपिक शामिल किया गया है । खंड 5 में पर्यावरण अध्ययन में राजस्थान सामान्य ज्ञान का नया टॉपिक शामिल किया गया है । बोर्ड द्वारा राजस्थान जीके के बारे में कही से भी प्रश्न पूछ सकता है । इसलिए अभ्यर्थियों को राजस्थान का भौगोलिक, इतिहास, राजनैतिक आदि विषयों के बारे जानकारी होना जरूरी है ।

REET 2025 Syllabus Change: रीट लेवल 2 सिलेबस में क्या जोड़ा

रीट लेवल 1 सिलेबस की तरह ही रीट लेवल 2 सिलेबस में भी कई नए टॉपिक जोड़े गए है । रीट लेवल 2 सिलेबस 2025 के खंड 1 में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (एनईपी 2020) के टॉपिक शामिल किए गए हैं। जिसमे प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन नए टॉपिक जोड़े गए है ।

इसके अलावा रीट लेवल 2 सिलेबस 2025 के खंड 1 में ही राजस्थान की राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जोड़ा गया है । वही खंड 2 के हिन्दी भाषा में राजस्थान भाषा एवं साहित्य की सामान्य परिचय वाला नया टॉपिक जोड़ा गया है । और खंड 3 हिन्दी भाषा में राजस्थानी साहित्य एवं साहित्यकार वाला टॉपिक जोड़ा गया है । इसका मतलब आपको राजस्थानी भाषा और साहित्य का ज्ञान होना बहुत जरूरी है ।

रीट लेवल 2 सिलेबस खंड 4 में गणित विषय में दशमलव, परिमेय संख्या, सममिति वाले नए टॉपिक शामिल किया गया है । खंड 4 में विज्ञान विषय में पादपों में जनन, प्राणियों में पोषण, शरीर में गति, प्राकृतिक परिघटनाएं- तड़ित, भूकंप, दहन एवं ज्वाला, वनोन्मूलन, वन्य जीव अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान नए टॉपिक शामिल किया गया है । वही विज्ञान विषय में से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सौर मण्डल के सभी टॉपिक तथा कार्य एवं उत्प्लावन बल वाले टॉपिक हटाए गए ।

वही लेवल 2 के खंड 5 सामाजिक अध्ययन विषय में अर्थव्यवस्था, साहित्य एवं स्थापत्य, कानून एवं सामाजिक न्याय, लिंग बोध, मध्यकालीन अर्थव्यवस्था एवं स्थापत्य कला, सौर मण्डल, महासागरीय परिसंचरण, ज्वालामुखी, भूकंप के नए टॉपिक जोड़े गए । और पिछली रीट में जोड़ा गया बीमा एवं बैंकिंग प्रणाली वाला टॉपिक हटा दिया गया ।

इसके अलावा आपको विकल्प वाले ऑप्शन के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए। इस बार ओएमआर शीट में भी बदलाव किए गए हैं। अब उम्मीदवारों को चार ऑप्शन की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। अधिक पढे: REET Negative Marking 2025 रीट परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग, पहली बार नया नियम लागू, जाने पूरी खबर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET2025.co.in

मैंने रीट 2015, रीट 2017, रीट 2022 पात्रता परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की है। रीट पात्रता परीक्षा और रीट मुख्य परीक्षा के लिए इस वेबसाईट REET2025.CO.IN पर आपके साथ अपने अनुभव, रीट की लेटेस्ट न्यूज और रीट परीक्षा के लिए टिप्स और अध्ययन सामग्री शेयर कर रहे है । ताकि रीट अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट मिलती रहे ।
---Advertisement---

Leave a Comment